HomeTechEntertainmentजानिए , दिल को छू जाने वाली रुखसार बंदूकिया की आवाज का...

जानिए , दिल को छू जाने वाली रुखसार बंदूकिया की आवाज का राज़

ज़की भारतीय

लखनऊ संवाददाता । हर मनुष्य के अंदर एक नहीं बल्कि अनेकों कलाओं का खज़ाना लहरें मार रहा होता है लेकिन इन लहरें मारती हुई अनेकों कलाओं में कौन सी कला को इंसान उभार सकता है ये आपको खुद तय करना पड़ता है । जो अपने में पनपती कला को समझकर उसपर परिश्रम करता है, वो किसी न किसी दिन सफलता के शिखर तक अवश्य पहुंच जाता है । लेकिन इसके बावजूद भाग्य भी अहम भूमिका निभाता है । हज़ारों ऐसे उदहारण पेश किये जा सकते है जिनमे कला भरी पड़ी हुई है लेकिन उनके भाग्य ने उनको शिखर तक नहीं पहुंचने दिया । लेकिन आज हम एक ऐसी कलाकार का उल्लेख करना चाहते हैं जिसमे कला का अदभुद खज़ाना भी है और भाग्य भी साथ है । वो हैं नौजवान रुखसार बंदूकिया , जिसकी आवाज़ में नशा है ,दर्द है और जादू ऐसा कि उसकी जादुई आवाज़ को सुनने के बाद हर कोई उसे बार बार सुन्ना चाहे। यही नहीं मखमली आवाज की मल्लिका रुखसार नौजवान है, खूबसूरत हैं और उनकी सबसे बड़ी पूंजी है उनका आत्मविश्वास, इसी की बदौलत उसने बिना किसी गॉडफादर के यशराज भारती फिल्म्स की “मरदानी” में अभिनय भी किया लेकिन उसकी मंजिल तो थी गायकी, इसी के चलते रुखसार ने वीनस, टी सीरीज और जी म्यूजिक सहित तमाम कंपनी के लिए अपना स्वर दिया.. इसे श्रोताओं ने सराहा भी अब रूखसार अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं को रूबरू कराने जा रही हैं । उनके पहले एल्बम “अपनी जगह” से नया एल्बम “अपनी जगह” भावना और सुरों का एक अनूठा संगम है । दुख दर्द और प्यार की भावना इस गाने में व्यक्त की है , यह संदेश देता है कि आप जहां भी रहो सदैव खुश और सुखी रहो.. सभी गिलों और शिकवों को भूलकर मौजूदा समय का आनंद लो और पल पल जियो! शीघ्र रुखसार के दो नए एल्बम भी आने वाले हैं साथ ही वह तीन बड़े बैनर की फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाने वाली है लेकिन अभी उनका सारा ध्यान है अपने पहले एल्बम सिर्फ “अपनी जगह” पर.. इस एल्बम को यूट्यूब पर प्रसिद्ध मन तनेजा ने कम्पोज़ और निर्माण किया है और इसके गीतकार हैं कुणाल वर्मा जी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read