HomeINDIAचीन की दोहरी पॉलिसी पर भारतीय सेना की पैनी नज़र
चीन की दोहरी पॉलिसी पर भारतीय सेना की पैनी नज़र
लखनऊ,संवाददाता | चीन जहाँ एक तरफ दुनिया को दिखाने के लिए बातचीत का नाटक कर ये साबित करना चाह रहा है ,चीन युद्ध नहीं चाहता वहीँ वो सैनिक और हथियार बढ़ाकर ‘युद्ध’ जैसी तैयारी में जुटा हुआ है | फिंगर एरिया सहित पूरे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन सेना और हथियार बढ़ा रहा है |लद्दाख के फिंगर इलाके में चीनी सैनिक अपनी पकड़ मजबूत बनाने की नाकाम कोशिश में है | लेकिन ऐसा भी नहीं कि भारतीय सेना चूड़ियां पहने हुए है | भारतीय सेना भी अपना जलवा दिखाने में चीन से काम नज़र नहीं आ रही है | भारतीय सेना के जवानों ने भी ये साबित कर दिया है कि वो भी अब ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार हैं | बुधवार को एक बार फिर आसमान में भारतीय लड़ाकू विमानों ने अपनी घन गरज से दुश्मन के दिलों को दहला दिया | आसमान पर अगर लड़ाकू विमान गरज रहे हैं तो धरती पर भारतीय सेनाओं के हौसले चीन के हर नापाक इरादों को मिट्टी में मिलाने तो तैयार हैं | चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में 4 मई के बाद से संख्या बढ़ानी शुरू की थी और अबतक 10 हजार से अधिक सैनिकों , तोपों, हथियारों के साथ जमा हो चुक हैं | सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, पैंगोंग त्सो झील के साथ फिंगर इलाके में चीनी लगातार सैन्य गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं और कंस्ट्रक्शन में भी जुटे हुए हैं |
भारत का इलाका फिंगर 8 तक है, लेकिन चाइनीज आर्मी मौजूदा तनातनी के बाद भारतीय सैनिकों को फिंगर 4 से आगे जाने पर रोक रही है | चीन आक्रामक तरीके से नए इलाकों पर दावा करते हुए फिंगर एरिया को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है |
Post Views: 788