HomeWORLDचाबहार-जाहेदान रेल प्रोजेक्ट के संबंध में भारत के साथ नहीं हुई थी...
चाबहार-जाहेदान रेल प्रोजेक्ट के संबंध में भारत के साथ नहीं हुई थी डील : ईरान
लखनऊ ,संवाददाता |गत दिनों इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में चाबहार-जाहेदान रेलवे प्रोजेक्ट से भारत के बाहर निकाले जाने की खबरों का ईरान ने खंडन किया है। ईरान ने इस मामले पर कहा है कि यह पूरी तरह निराधार है, क्योंकि चाबहार-जाहेदान रेल प्रोजेक्ट के संबंध में भारत के साथ किसी भी तरह की कोई भी डील नहीं हुई थी |
ईरान की ओर से पोर्ट एंड मारिटाइम आर्गेनाइजेशन के फरहद मोंताजिर ने कहा, चाबहार-जाहेदान रेल प्रोजेक्ट के संबंध में भारत के साथ किसी भी तरह की कोई भी डील नहीं हुई थी | यह दावा पूरी तरह गलत है। उनका कहना है कि चाबहार में निवेश के लिए ईरान ने भारत के साथ केवल दो समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। एक पोर्ट की मशीनरी व उपकरणों के लिए और दूसरा भारत के 150 मिलियन डॉलर के निवेश को लेकर है। मोंताजिर ने अलजजीरा से बताया कि अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का चाबहार में ईरान-भारत के बीच संबंधों और सहयोग से कोई संबंध नहीं।
Post Views: 790