HomeINDIAखुशखबरी ,कोरोना की दवा बनकर तैयार ,अब लगेगी कोरोना पर लगाम
खुशखबरी ,कोरोना की दवा बनकर तैयार ,अब लगेगी कोरोना पर लगाम
लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के दरमियान आज एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है | जैसा कि अभी गत दिनों लिखी गई खबर में इस दवा के संबंध में आपको जानकारी दी गई थी लेकिन ये तय नहीं था कि कोरोना को मिटाने वाली ये दवा कबतक आएगी | लेकिन अब प्रसन्ता की बात है कि हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ने रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से बनाया है | ये दवा अभी पांच राज्यों को भेज दी गई है | इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु के नाम शामिल हैं | बताते चलें कि कंपनी ने 20,000 वायल की पहली क़िस्त इन राज्यों को इसलिए भेजी है ,क्योंकि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों को कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित कर रक्खा है | हेटरो के मुताबिक, कोविफोर का 100 मिलीग्राम का वायल 5,400 रुपये में मिलेगा | कंपनी ने अगले तीन-चार हफ्तों में एक लाख वायल तैयार करने लक्ष्य तय किया है | अभी यह इंजेक्शन हैदराबाद में कंपनी की फॉर्म्युलेशन फैसिलिटी में बन रहा है | दवा का ऐक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रीडिएंट विशाखापट्नम की यूनिट में बनाया जा रहा है | दवा की अगली क़िस्त भोपाल, त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा, कोलकाता,कोच्चि, पटना, इंदौर,लखनऊ, गोवा रांची और भुवनेश्वर भेजी जाएगी |
Post Views: 1,277