HomeINDIAकोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के लिए एंटीवायरल...
कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के लिए एंटीवायरल दवा का उत्पादन शुरू
लखनऊ,संवाददाता | ये तो तय था , “भारत जीतेगा ,कोरोना हारेगा” लेकिन संसार भर में इसको हारने के लिए सबसे पहले दवा हमारा भारत बनाएगा ,ये आशा शायद सबको नहीं थी ,लेकिन ये स्वप्ना ” ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स” ने कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा “फेविपिरविर’ को फैबिफ्लू ब्रांड के नाम से बनाकर पूरा कर डाला है |
कंपनी ने इस बात की जानकारी आज शनिवार को दी है | मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है | कंपनी ने बताया कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा बनी है , इस दवा की क़ीमत 103 रूपए प्रति टैबलेट निर्धारित की गई है |
टैबलेट का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में किया जा रहा है | ग्लेनमार्क ने कहा कि यह दवा अस्पतालों और खुदरा चैनल दोनों माध्यम से उपलब्ध होगी | ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि यह दवा 34 टैबलेट की स्टि्रप के लिए 3,500 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 200 मिलीग्राम टैबलेट के रूप में उपलब्ध होगी | ग्लेमार्क फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा कि यह मंजूरी ऐसे समय पर मिली है, जब भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं | उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दवा से मरीज़ों को बहुत रहत मिलेगी |
Post Views: 1,056