कोरोना वैक्सिंग की सुरक्षा ईवीएम की तर्ज पर -डीजीपी
लखनऊ, संवाददाता | कोरोना टीकाकरण को लेकर यूपी पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है | 11 जनवरी को होने वाले फाइनल ड्राई रन से पहले यूपी में करोना टीकाकरण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं | डीजीपी एच सी अवस्थी ने कोविड-19 के दौरान व्यवस्था को लेकर कहा है कि वैक्सिंग की सुरक्षा ईवीएम की तर्ज पर की जाएगी | वैक्सीन को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा जहां भंडारण किया जाए | वैक्सीन की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों संघ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी | कोरोना वैक्सीन कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिले के पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं | उन्होंने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा उसके लिए पूरे प्रदेश में 1500 केंद्र बनाए गए हैं इन सभी पंद्रह सौ केंद्रों पर 11 जनवरी को ड्राई रन का कार्यक्रम किया जाएगा | दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों का टीकाकरण कराए जाने की योजना है | पुलिस कर्मियों के टीकाकरण के लिए डीजीपी मुख्यालय में तैनात एलर्जी डॉक्टर इन रविंद्र को उसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है | प्रदेश में 3.90 लाख पुलिसकर्मी हैं | जिन्हें टीका लगाना है | इसके लिए 27 बिंदुओं पर डाटा तैयार किया जा रहा है |
Post Views: 643