HomeINDIA"कोरोना वायरस होशियार" शीघ्र आ रहा है तुम्हारी मौत सामान
“कोरोना वायरस होशियार” शीघ्र आ रहा है तुम्हारी मौत सामान
लखनऊ,संवाददाता |आज संसार भर के रिसर्च इंस्टिट्यूट कोरोना महामारी के विरुद्ध एक ऐसा वैक्सीन बनाने की तैयारी में हैं ,जो कोरोना वायरस के आतंक पर लगाम लगा सके | कोरोना वायरस ने जो संपूर्ण संसार को एक साथ लॉक किया है उसे पूर्ण रूप से अनलॉक करने के लिए एक वैक्सीन की अत्यंत आवयश्यकता भी है | और दुनिया की तरह भारत में भी एक साथ कोरोना वायरस की कई वैक्सीन पर काम जारी है | दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी एक वैक्सीन ( कोवेक्सिन ) पर ट्रायल शुरू होने जा रहा है | ये हमारे भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | हालाँकि इस वैक्सीन के बारे में मैं पहले भी लिख चुका हूँ ,लेकिन उम्मीद है कि ये वैक्सीन अगस्त के दूसरे सप्ताह तक मार्किट में आ जाए | 
सूत्रों की मानें तो दुनिया में इस समय जिन 4 कोरोना वैक्सीन पर सबसे तेजी से काम हो रहा है उनमें से एक भारतीय वैक्सीन भी है | कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है |अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मानें तो , भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि की बात होगी कि भारत अपनी एक वैक्सीन बना रहा है |
डॉ गुलेरिया के मुताबिक़ सामान्य तौर पर वैक्सीन बनाने के लिए अलग-अलग स्टेज पर काम होता है, लेकिन स्थिति सामान्य न होने के कारण इस बार कई चरण पर एक साथ काम किया जा रहा है साथ ही पूरा प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही इस कोरोना महामारी को जड़ से मिटने के लिए एंटी कोरोना वैक्सीन तैयार हो सके | कोरोना की वैक्सीन आने के बाद ही इस वायरस को पराजित किया जा सकता है |
गुलेरिया के मुताबिक़ भारत की फार्मा इंडस्ट्री की पूरी दुनिया में पहचान है लेकिन अभी तक हम जेनरिक दवाएं बनाते थे न कि रिसर्च पर ज्यादा फोकस था. लेकिन इस बार कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में रिसर्च हो रहा है और भारत की वैक्सीन काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है |
Post Views: 1,113