कोरोना में लापरवाही बरतने वाले समाज के दुश्मन : इलाहाबाद हाई कोर्ट
लखनऊ,संवाददाता | यूपी में करोना के बढ़ते मामलों के मद्दे नज़र इलाहाबाद हाईकोर्ट इस बात का संज्ञान लिया है कि लोग लापरवाही बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं | कोर्ट ने इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया है कि घर से बाहर निकलते वक्त यदि कोई मास्क नहीं पहनता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी | कोर्ट ने पुलिस को यह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं |
जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए मास्क ना पहनने वालों पर सख्त टिप्पणी की है | कोर्ट ने कहा कि कोई भी शख्स घर के बाहर बिना मास्क पहने दिखाई दे तो वह समाज के प्रति अपराध माना जाएगा | कोर्ट ने होम आइसोलेशन के मरीजों को लेकर भी आदेश जारी किया और कहा कि इन मरीजों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए | कोर्ट ने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों के एक्स-रे और सीटी स्कैन के लिए हर जिले में एक अलग अस्पताल की व्यवस्था की जाए |
Post Views: 836