HomeUncategorizedकेजीएमयू में अब गंभीर मरीजों को पहले खून देने की होगी ...

केजीएमयू में अब गंभीर मरीजों को पहले खून देने की होगी व्यवस्था

लखनऊ( संवाददाता) किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के मरीज़ों के तीमारदारों को अब उनके चढ़ने वाले खून के लिए खून के आसूं नहीं बहाना पड़ेंगे |क्योंकि केजीएमयू में अब गंभीर मरीजों को पहले खून देने की व्यवस्था की जाएगी। अब ऐसा नहीं कि पहले सैंपल की क्रास मैचिंग कर ब्लड ग्रुप बताना फिर खून देने की औपचारिकता हो ,पहले गंभीर मरीज और सामान्य मरीजों के सैंपल एक साथ पैथालॉजी भेजे जाते हैं। इस कारणवंश गंभीर मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ता था | मगर अब ऐसा नहीं होगा अब गंभीर मरीज़ों के लिए अलग व्ययस्था की जा रही है|
इस मामले में केजीएमयू की ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि अभी दो विभागों से मरीजों के सैंपल अलग-अलग कर भेजे जा रहे हैं। कौन सा गंभीर मरीज का सैंपल है और कौन सा कम गंभीर मरीज का। अब दो और विभाग इससे जुडऩे जा रहे हैं और आगे इससे सभी विभागों को जोड़ा जाएगा। अभी प्रतिदिन पैथालॉजी में 250 ब्लड के सैंपल भेजे जाते हैं।उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के मरीज पहले ब्लड पा जाएंगे। यही नहीं खून के सैंपल भी खराब नहीं होंगे और टाइम भी बचेगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read