HomeSTATEकुम्भ के उद्घाटन समारोह में योगी का बड़ा बयान, राहुल गाँधी को...

कुम्भ के उद्घाटन समारोह में योगी का बड़ा बयान, राहुल गाँधी को बताया एक्सीडेंटल हिंदू

लखनऊ (सवांददाता) रामनगरी में आज दो दिनी समरसता कुंभ के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फिर से ज़बानी हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू है।

उन्होंने कहा कि अपने को एक्सीडेंटल हिंदू बताने वालों को भी जनेऊ और गोत्र याद आ गया है , यह हमारी वैचारिक जीत है। उन्होंने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति में मानवता का सबसे बड़ा मिलन स्थल है। यह तो मानवता का सबसे बड़ा पर्व भी है। हम बेहद गौरवशाली हैं कि यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होता है।

उन्होंने कहा कि वेद की रचना करने वाले ऋषि उस वर्ग से थे जिन्हें आज हम दलित कहते हैं। हिंदुओं से बड़ा प्रकृति पूजक कोई नहीं, फिर भी उन्हें पर्यावरण विरोधी साबित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read