HomeCITYकश्मीरी मोहल्ला वार्ड में तुषार कोरोना पॉसिटिव, सभासद लाईक आग़ा के सराहनीय...

कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में तुषार कोरोना पॉसिटिव, सभासद लाईक आग़ा के सराहनीय कार्य जारी

लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के अंतर्गत दरगाह हजरत अब्बास रोड पर जायसवाल चक्की के निकट रहने वाले तुषार साहू कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं | उनके करोना पॉजिटिव मिलने के बाद कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लाइक आग़ा उनके घर गए और घर सहित आस-पास के इलाक़े को सैनिटाइज   किया | उन्होंने बताया कि वो सभी क्षेत्रवासियों को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं | उनके सन्देश में लिखा है कि “आप सभी लोगों से बार-बार अनुरोध कर रहा हूं की सतर्क रहें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले क्योंकि करोना आपके घर खुद नहीं आएगा जबतक आप उसे बाहर से अपने घर में नहीं ले आते | अगर आप कोरोना को घर ले आएँगे तो आपके घर के सभी सदस्यों के लिए मुश्किल और एक बीमारी घर के अंदर आ जाएगी | इसलिए अपना ख्याल रखें और अपने घर का ख्याल रखें ” लखनऊ के समस्त सभासदों में लाइक आग़ा एक अकेले ऐसे सभासद नजर आए हैं जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मरीजों की मदद में सहायता की है | अबतक कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में निकले सभी करोना मरीजों के घर पहुंच कर उनके घरों में सैनिटाइजेशन का काम उन्होंने अपने हाथों द्वारा किया है | एक नहीं इस तरह की अनगिनत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई | हालांकि इससे पहले मैंने इस सम्बन्ध में लाईक आग़ा के संबंध में खबर नहीं लिखी थी लेकिन पार्षद के जुझारू कारनामों के बाद मेरा भी कर्तव्य है कि ऐसे कोरोना योद्धा के लिए खबर लिखकर और नेताओं को प्रेरित किया जाए कि वह ऐसी घड़ी में खुद बाहर निकल कर आएं और करोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं | यदि पार्षद लाईक आग़ा की इस कार्यप्रणाली की अन्य सभासद भी पुनरावृति करते हैं तो लखनऊ में भले ही कोरोना रहे लेकिन उससे प्रभावित होने वालों को डर नहीं लगेगा और लोग खुदको कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए ज़रूरी क़दम भी उठाने लगेंगे | यही नहीं लखनऊ से कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बहुत कम हो जाएंगे | पार्षद लाइक आग़ा ने बताया की कोरोना वायरस से संक्रमित तुषार साहू अजय कुमार साहू के पुत्र हैं जो सआदतगंज थाना क्षेत्र में ही रहते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read