लखनऊ (सवांददाता) 25 जुलाई यानी कल बुधवार को पाकिस्तान में आम चुनाव होने जा रहे है| सोमवार से ही पाक में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम चूका है। लेकिन पाकिस्तान में इस बार का चुनाव प्रचार कई मायनों में अलग नज़र आया। क्योकि चुनाव प्रचार के दौरान इस बार गानों की धूम रही इनमे बॉलीवुड गाना ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ सबसे ज्यादा डिमांड में रहा। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल का थीम सांग वोट को इज्जत दो सुपर हिट रहा। जबकि दिलों की धड़कन नवाज शरीफ भी काफी गूंजा। वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई बनेगा नया पाकिस्तान भी काफी चर्चा में रहा। इमरान खान ने युवाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताते चले कि 371,000 जवान पूरे देश में बूथों के अंदर और बाहर तैनात किए जा रहे हैं। इसकी सारी जिम्मेदारी सेना को मिली हुई है। चुनाव आयोग एक वोट पर 198 रुपये खर्च कर रहा है। इस चुनाव पर 44000 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च हो रहे हैं। पिछले चुनाव से करीब 10% ज्यादा है। अभी तक आए ज्यादातर सर्वे में इमरान खान की पीटीआई और नवाज की पीएमएल (एन) के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि पीटीआई को पीएमएल (एन) से 4% वोटों की बढ़त मिल रही है। बिलाबल भुट्टो के नेतृत्व वाली पीपीपी तीसरे नंबर पर है।