HomeCITYएसएसपी लखनऊ आगामी त्योहारों की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यटकों का रखेंगे ख़ास...

एसएसपी लखनऊ आगामी त्योहारों की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यटकों का रखेंगे ख़ास ध्यान

लखनऊ (सवांददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए कई थानो का औचिक निरीक्षण किया गया| बताते चलें कि 26 अगस्त को जहाँ रक्षा बन्धन का त्योहार संपन्न होना है वहीँ 22 अगस्त को बक़रीद का त्योहार मनाया जाना है| कला निधि नैथानी त्योहारों को शांति-पूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है| इसी सिलसिले में वो आज वजीरगंज व थाना ठाकुरगंज गए और वहाँ का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान थाना परिसर व बैरिको की साफ सफाई का जायजा लिया तथा थानो पर आये शिकायती आगन्तुको के शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निष्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षको को निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा थानो पर रखे अभिलेख गार्द फाइल, अपराध रजिस्टर, रजिस्टर नं0 08, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर को जांचा| कलस्टर मोबाइल फोन की ड्यिूटी, मूवर व अन्य ड्यिूटियों को मौके पर जाकर चेक किया और ड्यिूटी पर मौजूद उप0 निरीक्षक/आरक्षियों से फोन पर वार्ता कर लोकेशन का पता किया गया और थाने पर मौजूद बीट आरक्षी से वार्ता कर उनके बीट के बारे में जानकारी लेते हुए उनके बीट क्षेत्र में अपराधी, हिस्ट्रीशीटर , स्कूल, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे, बस स्टाप, व गणमान्य व्यक्ति कौन-कौन है, उनके बारे में जानकारी ली गयी और बीट स्तर को परखा गया तथा यह भी निर्देष दिये गये कि बीट आरक्षी अपनी बीट बुक को दुरुस्त रखेगे और कम से कम 02 दिन में 01 बार अपनी बीट पर जाकर आम जनता से वार्ता कर असमाजिक व्यक्तियों व अपराधिक सूचनाए संकलित कर अपने-अपने थाना प्रभारी को अवगत करायेगे। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के सम्बन्ध में तैयार बुक लेट के बारे में प्रभारी निरीक्षको से पूछताछ की गयी है | इस सम्बन्ध में बुकलेट में दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी है अथवा नही, साथ ही थाना क्षेत्रों में लगाई गयी विभिन्न ड्यिूटियों की चेकिंग हेतु प्रत्येक थाने में एक चेकिंग अधिकारी की नियुक्ति की गयी हैै, जो कि सम्बन्धित थाना क्षेत्र में लगाई गयी, विभिन्न ड्यिूटी जैसे पिकेट, मोबाइल इत्यादि ड्यिूटी की आकस्मिक चेकिंग करेगे तथा कर्मचारियों की उपस्थित व उनके द्वारा की जा रही ड्यिूटी की गुणवत्ता परखेगे, इसके साथ ही थाना वजीरगंज की बैरिकों की मरम्मत हेतु प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज को आदेश दिये है, कि मरम्मत के सम्बन्ध में धनराषि अवमुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाए| साथ ही साथ थाना परिसर में खड़े माल-मुकदमाती वाहनों को तरतीब से खड़ा करने व परिसर की साफ-सफाई करने के लिए श्रम दान कर सफाई करने के दिशा-निर्देश दिये गये है| आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद लखनऊ की बकरा मण्डी में गुण्डा दमन दल सादे कपड़ो में निगरानी करेगा, जिसमें बकरा चोरी, असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल को ख़राब करने से रोका जा सके है|
पुराने लखनऊ क्षेत्र में काफी संख्या में ऐतिहासिक धरोहर के रुप में इमारते व दर्षनीय स्थल है, जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, रुमी गेट, सतखण्डा, घंटाघर वगैरह शामिल है| जिनको देखने के लिए प्रतिवर्ष लाखों लोग देष-विदेष से भ्रमण करने के लिए आते है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा पर्यटको की छोटी-बड़ी पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष रुप से पर्यटको की समस्याओं के लिए पुलिस चैकी स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैै| पर्यटक पुलिस चैकी वर्तमान में रुमी गेट पुलिस चैकी से ही अपना कार्य करेगी। चौकी में मानव संसाधन के अलावा एक डैडीकेटेड सी0यू0जी0 नम्बर व एक चार पहिया वाहन प्रदान किया जायेगा ताकि क्षेत्र में पर्यटको की सहायता हेतु पुलिस तत्काल व प्रभावी रुप से कार्यवाही कर सकेें। इस सम्बन्ध में जल्द ही एक एस0ओ0पी0 तैयार करके पर्यटको की सुविधाओं के लिए पुलिस चौकी का कार्य शुरू किया जायेगा| जिससे पुलिस चौकी पर्यटको के लिए सिंगल विन्डो हेल्प लाइन के लिए कार्य करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read