लखनऊ,संवाददाता | मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यालय “परफेक्ट टावर” बालागंज लखनऊ में आज दोपहर 2 बजे शिया धर्मगुरु डॉ .कल्बे सादिक़ के इसाले सवाब के लिए एक मजलिसे अज़ा का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर किया गया | मजलिस को वरिष्ठ पत्रकार व ज़ाकिर अहलेबैत रज़ा हुसैन रिज़वी ने संबोधित करते हुए डॉ. कल्बे सादिक़ के जीवन पर प्रकाश डाला | मजलिस में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने भी शिरकत की | मजलिस की समाप्ती पर इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहाँ एनआरसी-सीएए की प्रशंसा की वहीँ उन्होंने महबूबा मुफ़्ती और फारुख अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधते हुए फटकार लगाई | इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की |
इस अवसर पर अयोध्या से लखनऊ आए बबलू खान ने डा0 इन्द्रेश कुमार को राम नामी चादर उढाकर उनका सम्मान किया। बताते चलें , बबलू खान का जहाँ राम मंदिर निर्माण में अहम योगदान रहा वहीं अपनी न्यूज डिपेट व टीवी चैनलों के माध्यम से वो हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता और राष्ट्र प्रेम पर जोर देते रहे हैं। बबलू खान के इन्ही कार्यो को लेकर कई बार उनकों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है और जानलेवा हमला भी किया जा चुका है | लेकिन बबलू खान इन सब बातों की फ़िक्र किये बिना डॉ0 इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में अपने मिशन में लगे हुए हैं।