HomeUTTAR PRADESHएक पखवाड़ा लॉकडाउन किया जाता है तो लोग भूख से नहीं मरेंगे...

एक पखवाड़ा लॉकडाउन किया जाता है तो लोग भूख से नहीं मरेंगे :इलाहाबाद हाई कोर्ट

लखनऊ,संवाददाता |उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस को देखते हुए जहाँ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है वहीं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी ने भी कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरन्तर जागरूक किये जाने का आदेश जारी किया है |
योगी ने लोगों को जागरूक करने के लिए टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर-बैनर आदि का इस्तेमाल करने को कहा है | जबकि उन्होंने मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के सम्बन्ध में आमजन को विशेष रूप से जागरुक किए जाने के निर्देश दिए |

इलाहाबाद कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा बल की कमी के कारण हर गली में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती | बेहतर हो कि लोग स्वयं ही घरों में रहें और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. |कोर्ट ने मुख्य सचिव को रोड मैप व कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 28 अगस्त को हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है | कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा है कि लॉक डाउन के बाद अनलाक कर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्या कोरोना संक्रमण रोकने का कोई ऐक्शन प्लान तैयार किया गया था ? यदि प्लान था तो उसे ठीक से लागू क्यों नही किया गया?

हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ब्रेड बटर और जीवन में चुनना हो तो जीवन ज्यादा जरूरी है | कोर्ट ने कहा कि अगर एक पखवाड़ा लॉकडाउन किया जाता है तो लोग भूख से नहीं मरेंगे | कोर्ट ने कहा कि सरकार को संक्रमण फैलाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए |यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारेंटाइन सेंटरों की बदहाली और कोविड अस्पतालों की हालत सुधारने को लेकर कायम जनहित याचिका पर दिया है |
हाईकोर्ट के द्वारा जहाँ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक जनहित याचिका पर ये आदेश दिया गया है तो वही दूसरी तरफ मुख्य्मंत्री योगी ने भी कोरोना वायरस को संजीदगी से लेते हुए कहा कि कोविड-19 जांच क्षमता जल्द बढ़ाकर प्रतिदिन डेढ़ लाख कि जाए |
सीएम योगी ने प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 की एक लाख 46 हजार जांच किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में जांच की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए इस कार्य में वृद्धि के प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं. मुख्यमंत्री लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए संक्रमण से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी, क्योंकि यह एक महामारी है. इसकी प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन एवं अनुसंधान की आवश्यकता है |
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनायी गई रणनीति के परिणामस्वरूप देश और दुनिया की तुलना में प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु की दर काफी कम है | मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए और कारगर रणनीति अपनायी जाए | उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोविड चिकित्सालयों में रोगियों के उपचार के लिए समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए |
हाई कोर्ट के इस आदेश के चलते आज कई सन्देश वायरल हुए ,जिसमे कहा गया कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण फिर से लॉकडाउन लग सकता है | हालाँकि अभी लॉकडाउन लगाया जा सकता है ,ये कहना जल्दबाज़ी होगी |

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read