लखनऊ (संवाददाता)। राजधानी में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकात शर्मा ने गुरूवार सुबह चिनहट के विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया। ई-सुविधा केंद्र और उपकेंद्र में एक भी अभियंता को मौके पर न पाकर मंत्री काफी नाराज हुए । हालांकि की इस मामले पर अभियंताओं का कहना है कि अभियंताओं का हर समय उपकेंद्र पर रहना इसलिए मुश्किल है कि हम लोगो को बिजली समस्या के समाधान के लिए स्वयं भी जाना पड़ता है। जांच में 900 से ज्यादा प्राप्त नए कनेक्शन आवेदन पेंडिंग देख मंत्री ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने अभियंताओं से अब तक के घरेलू और कमर्शियल आवेदनों का ब्यौरा मांगा है। साथ ही अभियंताओं द्वारा कितने नए कनेक्शन दिए गए हैं, इसकी जानकारी भी मांगी है। इसके अलावा ई-सुविधा केंद्र के खुलने का समय सुबह 8:02 बजे का है, लेकिन 9 बजे तक काउंटर पर कोई मौजूद नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने मंत्री को बताया कि कभी भी वक्त पर ई-सुविधा केंद्रों पर कोई भी कर्मचारी व अफसर नहीं मिलता है। देरी से आने पर अभियंताओं से ऊर्जा मंत्री शर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है।