HomeSTATEउन्नाव में कोरंटीन सेंटर के बाहर दबंगों का हमला

उन्नाव में कोरंटीन सेंटर के बाहर दबंगों का हमला

लखनऊ ,संवाददाता |जनपद उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा महाई के मजरे रामपुर में आज बड़ी दुखद घटना प्रकाश में आई है | कोरंटीन सेण्टर में रह रहे लोगों पर दबंग लोगों ने उस वक़्त हमला कर दिया जब उन लोगों को सूचना मिली कि वो लोग कोरंटीन सेंटर के बहार खड़े हैं ,बस फिर क्या है दबंगों ने मर्ज़ से नहीं मरीज़ों से लड़ने के लिए उनपर हमला कर दिया और कई लोगों को ज़ख़्मी कर दिया |

सूत्रों कि मानें तो उच्चवर्गीय समाज के अराजक लोग दिशा निर्देशों और नियम कायादों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहे और कोरंटीन किये गए लोगों को पीटते रहे |घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामला रफा दफा कर दिया |
आजकल हर मोबाईल की हर कलर टोन में कहा जाता है कि आप मर्ज़ से लड़ें मरीज़ से नहीं,बावजूद इसके आज इस घिनौने कृत को अंजाम दिया गया और दबंगों के विरुद्ध कोई काईवाई भी नहीं की गई | दरअस्ल अधिकतर कोरंटीन सेण्टर इस तरह के हैं जहाँ लेटना तो दूर बैठने भी मुश्किल है ,फटा बिस्तर ,गन्दा शौचालय , चूहों और काक्रोच से भरे कमरे में कैसे रहा जाए ये वही बता सकता है जिस पर ऐसा समय पड़ा हो |हम इसी तरह की खबर आपको अभी एन इस लाइव न्यूज़ यू ट्यूब चैनल पर दिखाएंगे जिसे देख कर आप खुद समझ सकते हैं कि कोरंटीन सेंटर की क्या दुर्दशा है |
शायद यही कारण है की लोग अपने मर्ज़ को छुपा रहे हैं जिस कारण इस कोरोना वायरस की चपेट में लोग आते जा रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read