HomePOLITICSउत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली का...

उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफा

लखनऊ,17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया, जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 5-6 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। इस वृद्धि से राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। योगी ने कहा कि महंगाई के प्रभाव से निपटने और जीवन स्तर सुधारने के लिए यह कदम जरूरी था। वित्त विभाग ने बताया कि इससे राज्य को लगभग 3,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा, लेकिन बजट में इसका प्रावधान है। कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है, लेकिन कुछ ने डीए को 6 प्रतिशत करने की मांग की है। यह फैसला दिवाली से ठीक पहले आया है, जब सरकार ने कर्मचारियों को बोनस भी घोषित किया था। इससे सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read