उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं

लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना पर काबू होता हुआ नजर आ रहा है | करीब 20 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है | कुछ माह पूर्व जहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच रही थी वहीं अब यह आंकड़ा भी करीब ढाई सौ पर सिमट चुका है | आगामी दिनों में उम्मीद है कि पूरी यूपी में यह संख्या बहुत कम हो जाएगी | वैक्सीन अभियान शुरू होने से भी करोना को पूरी तरह से मात देने का भरोसा किया जा रहा है |
शुक्रवार को 2.1 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया | हालांकि सभी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के इस अभियान में शामिल होने से कतरा रहे हैं | फर्स्ट फेस में यूपी में कोरोना टीकाकरण से बचे 257781 में से 171 198 स्वास्थ्य कर्मी ही गुरुवार को टीका लगावाने केंद्र पर पहुंचे | इस तरह से 66 .41 फ़ीसदी टीकाकरण हुआ था | केंद्र सरकार के साथ-साथ डॉक्टर भी इसे पूरी तरह सुरक्षित बता रहे हैं ,बावजूद इसके स्वस्थ कर्मियों में इसको लेकर दूरी बनाए रखने का कारण समझ में नहीं आ रहा है |
इन शहरों में ढूंढे नहीं मिल रहे कोरोना मरीज़
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 99624 पहुंच गई है, वहीं अब तक 8642 अपनी जान गवा चुके हैं | महोबा और औरैया में 6 दिनों में एक भी नया केस देखने को नहीं मिला ,वही हमीरपुर, बागपत, भदोही, मथुरा, शामली, श्रावस्ती, अमरोहा ,एटा और इटावा में बीते तीन-चार दिनों में एक भी नया केस नहीं मिला है | हर दिन औसतन 20 से अधिक जिलों में भी कोई नया केस सामने नहीं आया है| 28 जनवरी को 20 दिनों में एक भी मरीज नहीं मिला | इसमें पूर्व 27 जनवरी को 42 , 26 जनवरी को 16 व 25 जनवरी को 24 जिलों में एक भी मरीज सामने नहीं आया है |अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 27536736 सैंपल की जांच की जा चुकी है |
यह जिले रहे हैं कोरोना टीकाकरण में अव्वल
स्वास्थ्य कर्मी फुल अटेंडेंस में तो नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ दिनों में इनका पूरा सहयोग मिल रहा है |बलरामपुर इस मामले में सबसे आगे रहा जहां 99.0 7प्रतिशत टीकाकरण हुआ है | 22 जनवरी को भी यहां 98 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था | इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 98.3 2प्रतिशत,संत कबीर नगर में 97.52 .बाराबंकी में 92.45 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है |
इन ज़िलों में सबसे कम लोग टीका लगवाने पहुंचे
बताते चलें कि सोनभद्र 44 .75 प्रतिशत , फिरोजाबाद 45 .31 प्रतिशत , गोरखपुर 45.58 प्रतिशत, चंदौली में 44 .66 प्रतिशत ,रायबरेली में 44 .78 प्रतिशत, राजधानी लखनऊ में 48 .70 प्रतिशत और मुज़फ्फर नगर में 49.66 प्रतिशत लोगों ने ही टिका लगवाया है |
4 व 5 फरवरी को बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण
स्वास्थ विभाग का कहना है कि शुक्रवार को टीकाकरण से बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को 4 व 5 फरवरी को टीका लगाया जाएगा | गुरुवार को जिनको वैक्सीन लगाई गई उनमें से 173 लाभार्थियों ने मामूली दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी लेकिन किसी केंद्र से प्रतिकूल प्रभाव की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है |
Post Views: 1,150