इस बार आजमगढ़ के ग्राम सीधी में पुलिस पर जानलेवा हमला
लखनऊ ,संवाददाता | आजमगढ़ के एक गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी कुछ गांव वालों ने सामूहिक रूप से हमला कर दिया | इस हमले में एक एसओ ,दरोगा और एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बाद में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया | जबकि कुछ आरोपी गांव छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे | क्षेत्र में अभी भी भारी तनाव बताया जा रहा है | फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है | जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार की दोपहर पुलिस को रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम सीधी में दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट की सूचना मिली थी ,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों के विरुद्ध चालान काटा | शाम को जमानत मिलने के बाद आरोपी गांव आए और शुक्रवार की रात रंजिश के तहत गांव के दो पक्षों में फिर से झगड़ा होने लगा | मारपीट और पत्थर चलने लगे | गांव में फिर मारपीट की सूचना के बाद रात लगभग 10:30 बजे पुलिस फिर ग्राम में पहुंची | इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया | बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंके गए ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले में डायल 100 राम नारायण सिंह, दरोगा पूर्णमासी और एसआई संजय सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए | पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भी बुला लिया है | पुलिस ने कुछ हमलावर को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ आरोपी गांव छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे | पुलिस टीम पर हमले के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है और फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिशें मार रही है |
Post Views: 763