HomePOLITICSआज़म खान की बार-बार फिसलती हुई ज़बान पर लग सकती है चुनाव...

आज़म खान की बार-बार फिसलती हुई ज़बान पर लग सकती है चुनाव आयोग की लगाम

लखनऊ (सवांददाता) अपने जज़्बात पर काबू करने में पूरी तरह से विफल मोहम्मद आजम खान पहले से ही मशहूर है लेकिन भाजपा सरकार के बाद उनके जज़्बातों पर कहीं न कहीं पूर्ण विराम लगा था , लेकिन अब आज़म खान फिर से अपने जज़्बातों पर काबू करने में नाकामयाब साबित हो रहे है| शायद यही कारण है कि उनके खिलाफ 13 दिन में नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्याशी और जिले के अधिकारियों तक को अपशब्द कहने से नहीं चूक रहे हैं। उनकी ज़बान से निकले हर कथन पर चुनाव आयोग की कैची भी चल रही है।

आपत्तिजनक बयानों को लेकर उन पर 8 मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं, इनमे एक मुकदमा अनुमति से अधिक समय तक रोड शो निकालने का भी शामिल है। इतने मुकदमे दर्ज होने के बाद विरोधी दल अब उनके चुनाव लडऩे पर रोक लगाने या फिर उनके भाषणों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

बताते चलें कि उन पर आरोप है कि उन्होंने 29 मार्च को सपा कार्यालय पर भाषण दिया था, जिसमें वह जनता को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर और नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ भड़क गए थे। उन्होंने अपने भाषण में ये भी कहा था कि चारों अधिकारियों को रामपुर का माहौल खराब करने के लिए भेजा गया है। ये अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं। इस मामले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था | इसलिए अब उम्मीद है कि चुनाव आयोग आज़म खान के विरुद्ध भी कोई कठोर कार्रवाई कर सकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read