HomeWORLDअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को नहीं है कोरोना वायरस ,भाभी भी हैं...

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को नहीं है कोरोना वायरस ,भाभी भी हैं ठीक -ठाक

लखनऊ ,संवाददाता |अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है ,फेसबुक और ट्वीटर पर कल रात से अभी खबर लिखे जाने तक ज़बानी घमासान जारी है | ज़बानी जंग ने हिन्दू मुसलमान का भी रूप धारण कर लिया | हालाँकि अभी मिली खबर ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है | दाऊद इब्राहिम को कोरोना पॉसिटिव होने की बात को आज दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने सिरे से नकार दिया है | अनीस ने कहा कि कोरोना महामारी भयानक महामारी है पर मेरे भाई दाऊद और मेरी भाभी या उनका पूरा परिवार इससे संक्रमित नहीं हैं | यही नहीं उन्होंने दाऊद पाकिस्तान और यूएई में अपना बिजनेस चलाने की बात भी कही है | हालाँकि इससे पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थीं , जिसमे कहा गया था कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | दोनों के कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती होने का दावा भी किया गया था |रिपोर्ट्स मे ये भी था कि दाऊद के पर्सनल स्टाफ और गार्ड्स को क्वारैंटाइन किया गया है।

सूत्र बताते हैं कि इस खबर की पुष्टि करने के लिए एक न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम से फोन पर बात की थी | एजेंसी के मुताबिक, अनीस किस जगह से बात कर रहा था, यह पता नहीं है। इस बातचीत में जहाँ अनीस ने कहा- भाई और शकील अच्छे हैं। किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं है वहीँ उसने बताया कि डी कंपनी पाकिस्तान और दुबई के जरिए अपना बिजनेस ठीक ठाक चला रही है। भारत सरकार की ओर से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को भेजे गए मसविदे में भी कहा गया था कि डी-कंपनी कराची एयरपोर्ट से अफगानिस्तान तक बड़ा ट्रांसपोर्ट बिजनेस चला रही है ,और कंपनी ने ट्रक ड्राइवरों को भी नौकरी पर रक्खा है | जिसके माध्यम से वो अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हिरोइन की तस्करी भी धड़ल्ले से कर रही है | माना जाता है कि कुछ वर्षों पूर्व उसके सऊदी अरब में हिरासत में होने की खबरें आईं थीं, लेकिन भारतीय एजेंसियों के हाथ में आने से पहले ही भाग निकला था | पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read