लखनऊ, 14 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमएलआईएमएस) के 21वें फाउंडेशन डे समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश के मेडिकल संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में नई मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने आरएमएलआईएमएस को प्रदेश के शीर्ष तीन मेडिकल संस्थानों में शामिल होने के लिए बधाई दी और कहा कि यह संस्थान कैंसर उपचार, न्यूरोलॉजी, और कार्डियोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अग्रणी है।सीएम ने कहा, “राष्ट्रीय हित में लिए गए निर्णय ही हमारी संस्कृति और प्रगति को परिभाषित करते हैं। आरएमएलआईएमएस ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी अपनी सेवाओं से देश को गौरवान्वित किया।” उन्होंने संस्थान के नए रिसर्च सेंटर और टेलीमेडिसिन सुविधाओं की भी तारीफ की। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी सरकार अगले दो वर्षों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।आरएमएलआईएमएस के निदेशक डॉ. एके जैन ने बताया कि संस्थान ने हाल ही में रोबोटिक सर्जरी यूनिट शुरू की है, जो उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली सुविधा है। समारोह में मरीजों और उनके परिजनों ने भी संस्थान की सेवाओं की सराहना की।