लखनऊ,14 अगस्त। लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीन कॉरिडोर को अपग्रेड करने के लिए ₹1,000 करोड़ से अधिक की योजना को मंजूरी दी। इस परियोजना में दो एलिवेटेड स्ट्रेच शामिल हैं: पहला, बैकुंठ धाम से क्रिकेट स्टेडियम तक, जिसकी लागत ₹572 करोड़ है, और दूसरा, ला मार्टिनियर से पिपरा घाट तक, जिसकी लागत ₹430 करोड़ है। इस योजना का उद्देश्य लखनऊ में उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी को बेहतर करना और ट्रैफिक जाम को कम करना है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सुबह 10:00 बजे बताया कि टेंडर प्रक्रिया दोपहर तक शुरू हो चुकी थी, और निर्माण कार्य 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है।