लखनऊ, 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग और एफडीए ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में मिलावटी दूध और नकली पनीर जब्त कर नष्ट किया गया। बुलंदशहर के डाबर तहसील खुर्जा क्षेत्र में 20 क्विंटल से अधिक नकली दूध और केमिकल युक्त पनीर बरामद हुआ, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। तीन सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए। वहीं, अलीगढ़ महानगर और देहात क्षेत्र में 500 लीटर मिश्रित दूध, 350 किलो मिलावटी पनीर और 1,800 लीटर नकली दूध नष्ट किया गया। रिफाइंड और पाम ऑयल के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए। यह कार्रवाई त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए की गई। बुलंदशहर के डीएम ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जबकि अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने एफडीए को बधाई दी। इस अभियान से स्थानीय व्यापारियों में दहशत है, और कई ने अपनी दुकानों पर स्टॉक की जांच शुरू कर