HomeCrimeनिषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी की फंदे पर लटकती मिली लाश: पति...
निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी की फंदे पर लटकती मिली लाश: पति से दो साल से था विवाद
लखनऊ, 23 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी ग्वालियर रोड स्थित किराए के फ्लैट में बुधवार सुबह निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार उर्फ एसके बाबा की पत्नी नीलू रायकवार (38) का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। नीलू पिछले दो साल से पति से वैवाहिक कलह के कारण अलग रह रही थीं और अकेली ही फ्लैट में निवास कर रही थीं। मकान मालिक ने सुबह करीब 8 बजे फ्लैट में कोई हलचल न देखकर नीलू की मां और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां नीलू का शव पंखे से लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया है, लेकिन परिवार ने हत्या का शक जताया है। नीलू की मां ने बताया कि दामाद शिवकुमार के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे, जिसके कारण बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। उन्होंने कहा, “नीलू ने 13 साल पहले शिवकुमार से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही कलह शुरू हो गई। उनके दो बच्चे हैं, जो पिता के साथ नयागांव में रहते हैं।” नीलू खुद निषाद पार्टी की महिला मोर्चा की पूर्व सचिव थीं और पार्टी की आंतरिक राजनीति में सक्रिय रहती थीं। आठ महीने पहले सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के सामने भी पति-पत्नी का विवाद हुआ था, जहां नीलू ने पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हाल ही में एक ऑडियो वायरल होने से विवाद और बढ़ा था। पति शिवकुमार ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “मुझे दोपहर 12:30 बजे फोन आया कि नीलू की तबीयत खराब है। मैं पहुंचा तो शव मिला। सुसाइड नोट नहीं है।” एसपी अजय कुमार ने बताया, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी और कॉल डिटेल्स की जांच हो रही है। आईपीसी धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। दामाद की भूमिका की गहन जांच होगी।” पुलिस ने फ्लैट से नीलू का मोबाइल जब्त कर लिया है। यह घटना निषाद पार्टी में हलचल मचा रही है, जहां महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। परिवार ने न्याय की मांग की है।
Post Views: 208