लखनऊ, 3 जुलाई । केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर 14 जून 2025 को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फंसा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट, 20 दिनों तक ठीक न हो पाने के कारण अब टुकड़ों में ब्रिटेन वापस ले जाया जाएगा। खराब मौसम और कम ईंधन के कारण इस जेट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के चलते इसे ठीक करने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। ब्रिटिश तकनीशियनों ने मरम्मत की कोशिश की, और विशेष इंजीनियरों की टीम भेजने की योजना बनी, लेकिन यह टीम भारत नहीं पहुंची। भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग और रसद में सहायता दी, लेकिन जेट की संवेदनशील तकनीक के कारण मरम्मत में प्रगति नहीं हुई। अब ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने फैसला लिया है कि F-35B को आंशिक रूप से विघटित करके C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान के जरिए ब्रिटेन वापस ले जाया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी ताकि जेट को सुरक्षित वापस लाया जा सके।