HomeCITYआल इंडिया महफिल ए मकासदा जश्ने यासीन 29 नवंबर को
आल इंडिया महफिल ए मकासदा जश्ने यासीन 29 नवंबर को

लखनऊ, 26 नवंबर। हुसैनी तंजीम ऑफ़ इंडिया ने आज दरगाह हज़रत अब्बास अस रोड पर स्थित एन के पैलेस में शाम को 7:30 बजे ऑल इंडिया जश्ने यासीन की तैयारियों के सिलसिले में एक और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में बताया गया,हर साल की तरह इस साल भी होने वाली इस अज़ीमऊशान महफिल को पूरी शान ओ शौकत के साथ संपन्न कराया जा रहा है। आज की दूसरी मीटिंग में महफिल के कन्वीनर हबीब शारबी ने बताया कि 29 नवंबर, बरोज़ हफ्ता को होने वाली आल इंडिया महफिल ए मकासदे के लिए सभी बेरुनी वा मकामी शायरों से मंजूरी मिल गई है।
जश्न के कन्वीनर शायरे अहलेबैत हबीब शारबी ने बताया कि इस मर्तबा बेरुनी शायरों में मुम्बई के अज़ीम आज़मी साहब,रौशन बनारसी साहब,साहिल फैजाबादी साहब, जमरूद कानपुरी साहब, मोहिब मौरानवी साहब वगैरह के नाम शामिल हैं जबकि मकामी शायरों में सहबा जरवली साहब, नासिर जरवली साहब, शकील उतरौलवी साहब, फ़य्याज़ लखनवी साहब,अंसर अबक़ाती साहब, जावेद बरक़ी साहब, वकार सुल्तानपुरी साहब,हिलाल नक़वी साहब, नजफ उतरौलवी साहब, ज़की भारती साहब, अंजुम ग़दीरी साहब, शबरोज़ कानपुरी साहब, अज़ादार अजमी साहब, जिना ज़फराबादी साहब और मिर्ज़ा लखनवी के नाम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस महफिल को फिर से उसी शान ओ शौकत के साथ संपन्न करना है ,जैसे यह पहले से होती आ रही है। उन्होंने खासकर लखनऊ के मोमिनीन से कसीर तअदाद में महफिल में शिरकत किए जाने की गुजारिश भी की है।
इस बार होने वाली महफिल की निज़ामत शायर ए अहलेबैत नय्यर मजीदी साहब करेंगे और इफ्तेताई तक़रीर मौलाना सैफ अब्बास नकवी साहब करेंगे जिसके बाद मौलाना सय्यद हसनैन बाक़री महफिल ए फ़जाएल पेश करेंगे।
बैठक में हिदायत नवाब , हाजी मिर्जा जावेद हुसैन ,नासिर हुसैन , ज़फर हुसैन ,अतहर हुसैन, अंसार हुसैन, तकी हसन और शाने हैदर साहब समेत कमेटी के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मफ़िल ए मक़ासिदे को कामयाब बनाने और इसके प्रचार प्रसार के लिए जहां इबादत गाहों पर पोस्टर,बैनर और फ्लैक्स लगाए गए हैं वहीं अलग अलग मस्जिदों और इमामबाड़ों से महफिल का अनाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है। साथ ही कमेटी के लोग भी एक एक व्यक्ति से वादा ले रहे हैं,जिससे अधिक संख्या में मोमिनीन की महफिल ए मकासदे में शिरकत की उम्मीद ही।
Post Views: 101