HomeCITYजश्ने यासीन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक का हुआ आयोजन

जश्ने यासीन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक का हुआ आयोजन

लखनऊ, 18 नवंबर। हुसैनी तंजीम ऑफ़ इंडिया ने कल 17 नवंबर 2025 को दरगाह हज़रत अब्बास अस रोड पर स्थित एन के पैलेस में शाम को 7:30 बजे ऑल इंडिया जश्ने यासीन की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में तय किया गया की हर साल की तरह इस साल भी होने वाली इस अज़ीमऊशान महफिल को पूरी शान ओ शौकत के साथ संपन्न कराया जाना है। इस मीटिंग में महफिल की तारीख 29 नवंबर, बरोज़ हफ्ता तय की है ।
जश्न के कन्वीनर शायरे अहलेबैत हबीब शारबी ने बताया कि उन्होंने बैरूनी और मकामी शायरों से राब्ता करके उनसे वादे ले लिए हैं।उन्होंने कहा कि इस महफिल को फिर से उसी शान ओ शौकत के साथ संपन्न करना है ,जैसे यह पहले से होती आ रही है। उन्होंने खासकर लखनऊ के मोमिनीन से कसीर तअदाद में महफिल में शिरकत किए जाने की गुजारिश भी की है।
इस बार होने वाली महफिल की निज़ामत और मौलाना का नाम बाद में तय किया जाएगा।
बैठक में हिदायत नवाब , हाजी मिर्जा जावेद हुसैन ,नासिर हुसैन , ज़फर हुसैन ,अतहर हुसैन, अंसार हुसैन, तकी हसन और शाने हैदर साहब मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया मफ़िल ए मक़ासिदे को कामयाब बनाने और इसके प्रचार प्रसार के लिए इबादत गाहों पर पोस्टर,बैनर और फ्लैक्स लगाए जाएंगे और अलग अलग मस्जिदों और इमामबाड़ों से महफिल का अनाउंसमेंट भी करवाया जायेगा। साथ ही कमेटी के लोगों से एक एक व्यक्ति से कम से कम दस दस लोगों से वादा लेने को भी कहा गया है,जिससे अधिक संख्या में मोमिनीन महफिल ए मकासदे में शिरकत करें और शोअरा ए कराम की हौसला अफज़ाई फरमाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read