HomeCrimeआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगी बस में आग,40 यात्रियों को ...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगी बस में आग,40 यात्रियों को …

लखनऊ, 26 अक्टूबर।आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे के उन्नाव स्ट्रेच पर एक प्राइवेट वॉल्वो बस (दिल्ली-लखनऊ रूट) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बस में 40 यात्री थे, ज्यादातर परिवार—चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बस को साइड में रोका और यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन पिछली सीटों पर आग तेजी से फैली। हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन NHAI की फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में आग बुझाई। कोई हताहत नहीं, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यात्रियों ने बताया, “AC से धुआं निकला, फिर आग भड़क गई।”

पुलिस जांच में पता चला कि बस का इलेक्ट्रिकल सिस्टम पुराना था और मेंटेनेंस नहीं हुआ। UP RTO ने ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा5 336 यानि लापरवाही से खतरा मामले के तहत लाइसेंस पर FIR दर्ज की है । एक्सप्रेसवे पर 1 घंटे का ट्रैफिक डिसरप्शन, यात्रियों को वैकल्पिक बसें दी गईं। इस घटना से सबक लेने के बाद NHAI ने सभी प्राइवेट बसों का स्पेशल चेकअप ऑर्डर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read