HomeCrime34 नाबालिग लड़कियों से नींद की दवा देकर रेप का पुराना मामला...
34 नाबालिग लड़कियों से नींद की दवा देकर रेप का पुराना मामला गरमाया: नीतीश कैबिनेट मंत्री पति की संलिप्तता उजागर
लखनऊ, 23 अक्टूबर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी शेल्टर होम में 2018 का रेप कांड आज सुबह CBI की नई रिपोर्ट से फिर सुर्खियों में आ गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 34 नाबालिग लड़कियों को नींद की दवाओं (सेडेटिव्स) देकर रेप किया गया था। शेल्टर मैनेजर ब्रजेश ठाकुर (JD-U से जुड़े) ने दूध में सेडेटिव्स मिलाकर रात में वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल जांच में 34 लड़कियों के रेप की पुष्टि हुई। आज रिपोर्ट में सोशल वेलफेयर मंत्री के पति की बार-बार शेल्टर आने की बात सामने आई, जिसके बाद मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। नीतीश कुमार ने CBI को हाईकोर्ट निगरानी में जांच तेज करने का निर्देश दिया। मंत्री ने इस्तीफा देते हुए कहा, “मैं निर्दोष हूं, लेकिन सरकार के दबाव में इस्तीफा दे रहा हूं।” विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह राक्षस राज है, नीतीश इस्तीफा दें।” CBI ने बताया कि साजिश महीनों पुरानी थी, और ठाकुर के JD-U लिंक की जांच हो रही है। लड़कियों को मधुबनी के एक अन्य शेल्टर में शिफ्ट किया गया, जो मंत्री के करीबी का है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में NG T के आदेश को उलट दिया था। विपक्ष ने जंतर-मंतर पर धरना देने की घोषणा की। यह मामला बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।
Post Views: 220