HomePOLITICSआखिरकार मायावती ने योगी की तारीफ की वजह बता ही दी

आखिरकार मायावती ने योगी की तारीफ की वजह बता ही दी

लखनऊ, 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पार्टी मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक लगभग दो घंटे चली, जिसमें प्रदेश भर से करीब 500 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना था। मायावती ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ को बसपा की राजनीतिक ईमानदारी का प्रतीक बताते हुए सपा पर निशाना साधा और उसे ‘खिसियानी बिल्ली’ करार दिया।बैठक की शुरुआत में मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित रैली की सफलता पर पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रैली में ढाई से तीन लाख समर्थक जुटे थे, जो प्राइवेट बसों, ट्रेनों और पैदल यात्रा करके आए थे। सपा और कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज करते हुए मायावती ने कहा, “विरोधी दल ‘खिसियानी बिल्ली खंभे नोचने’ की तरह बेतुकी बातें कर रहे हैं। इनमें रत्ती भर सच्चाई नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि योगी सरकार द्वारा बसपा के स्मारकों के रखरखाव के लिए टिकट बिक्री के पैसे खर्च करने की मांग को मानने पर तारीफ की गई, जो बसपा की ईमानदार राजनीति का उदाहरण है।मायावती ने सपा पर 1995 के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि दलित समाज कभी सपा पर विश्वास नहीं कर सकता। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए, जिसमें मंडल स्तर पर कैंप लगाने, भाईचारा कमेटियों के माध्यम से मुस्लिम, अति पिछड़ा, दलित और ब्राह्मण वोटरों को जोड़ने और उत्तराखंड इकाई को सक्रिय करने पर जोर दिया। भतीजे और सांसद आकाश आनंद की अनुपस्थिति पर बताया गया कि वह बीमार हैं, लेकिन वे प्रदेश भर में सभाएं करेंगे। मायावती खुद 2002 के बाद पहली बार मंडलों में उतरेंगी। बैठक में एक कार्यकर्ता ने ढपली बजाकर बसपा समर्थन में गीत गाया, जो उत्साह का प्रतीक बना। यह बैठक पूरी तरह से 2027 चुनावों पर केंद्रित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read