लखनऊ, 16 सितंबर। लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी। मौसम विभाग ने 16-18 सितंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में जलभराव की समस्या शुरू हो गई है, और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि वाराणसी और गोरखपुर में भी भारी वर्षा हो सकती है। प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।