लखनऊ, 10 जून । लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है। इनमें एक पीजीआई का डॉक्टर भी शामिल है ।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन चारों मरीजों में लगातार बुखार और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीजीआई के डॉक्टर, जो गाजियाबाद से लौटे थे, में हल्के लक्षण पाए गए, और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। अन्य तीन मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। लखनऊ में अब तक 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इस साल कुल 1,500 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1,000 मरीज ठीक हो चुके हैं। हाल के हफ्तों में दिल्ली और गाजियाबाद से लौटने वाले लोगों में मामले बढ़े हैं।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में केरल, महाराष्ट्र, और दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। नए वेरिएंट की संक्रामकता अधिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों को फिर से लागू करने की सलाह दी है। लखनऊ में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया गया है।