लखनऊ, 26 अक्टूबर। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज आधिकारिक ऐलान किया कि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह फैसला लखनऊ सहित सभी जिलों पर लागू होगा—सभी सरकारी-साझा स्कूल, कॉलेज, बैंक, दफ्तर और फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। छठ महोत्सव के दौरान घाटों पर भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया। लखनऊ में गोमती नदी के किनारे 50 से ज्यादा घाट तैयार हैं, जहां सुबह नहाय-खाय से लेकर शाम अर्घ्य तक लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।
कैबिनेट मीटिंग में CM योगी ने निर्देश दिए कि अवकाश के बावजूद सुरक्षा-पुलिस तैनाती पूरी रहे। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, 28 को हल्की बारिश और कोहरा हो सकता है, इसलिए घाटों पर छतरी और मेडिकल कैंप अनिवार्य किए गए हैं। पिछले साल 40 लाख लोग लखनऊ में छठ मना चुके थे, इस बार संख्या बढ़ने की उम्मीद। विपक्ष (SP) ने इसे “लेट डिसीजन” बताकर आलोचना की, लेकिन BJP ने “जन-केंद्रित” कहा। इससे करोड़ों प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा लेकिन ट्रेन-बस सेवाओं में 20% बढ़ोतरी की जरूरत भी है ।



