लखनऊ, 4 जुलाई । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह की स्कूल गेट पर हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब अखिल अपने पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ कार से स्कूल पहुंचा था।
अखिल कक्षा 7 का छात्र था और गर्मी की छुट्टियों के बाद पहला दिन स्कूल खुलने का था। वह अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा और गेट पर उतरते ही अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवार और स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अखिल के पिता जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, “मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। सुबह स्कूल जाने के लिए उत्साहित था, लेकिन गेट पर उतरते ही वह अचानक गिर पड़ा। मैंने उसे उठाया, लेकिन वह होश में नहीं आया।” परिवार ने कहा कि अखिल को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, और यह घटना उनके लिए आघात से कम नहीं है। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने इसे ‘साइलेंट हार्ट अटैक’ की संभावना जताई है, जो बच्चों में बेहद दुर्लभ होता है। एक वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट ने कहा, “साइलेंट हार्ट अटैक में लक्षण पहले दिखाई नहीं देते, और यह अचानक होता है। हालांकि, परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, “हम इस घटना से अत्यंत दुखी हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हमने तुरंत चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की थी।” स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। देवा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी लापरवाही के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन जांच जारी है। अखिल की मृत्यु की खबर से बाराबंकी के घेरी बिशुनपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक अवाक हैं।