लखनऊ, 15 अक्टूबर । हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम पुलिस ने गहन छापेमारी के बाद दो इनामी गैंगस्टरों, मोहित उर्फ लुक्का (30) और विशाल (28), को गिरफ्तार किया। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था और वे उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित थे। 25 सितंबर को दर्ज एक मामले के बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें दोनों पर संगठित अपराध, चोरी, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी हरदोई ने बताया कि मोहित ने हरदोई, उन्नाव और कानपुर देहात में कई लूट की वारदातें कीं, जबकि विशाल हथियार तस्करी का प्रमुख सरगना था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, पांच कारतूस और 50,000 रुपये नकद बरामद किए। इस कार्रवाई से पुलिस को कई अनसुलझे मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी। स्थानीय व्यापारियों ने राहत जताई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 2017 से अब तक 15,726 एनकाउंटर हुए, जिनमें 31,960 अपराधी पकड़े गए।