लखनऊ, 14 अगस्त। लखनऊ में कल उठने वाले चेहल्लुम के जुलूस के मद्दे नजर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये जुलूस हज़रत इमाम हुसैन अस की याद में पुराने लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट में स्थिति इमाम बाड़ा नाजिम साहब से निकाला जाता है। इमामबाड़ा नाजिम साहब में मजलिस का शुभारंभ पवित्र पुरआन की आयतों से किया जाएगा, इसके बाद आयोजित मजलिस को शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद नक़वी संबोधित करेंगे। मजलिस के बाद लखनऊ की लगभग 150 अंजुमन हाए मातमी दस्ते नौहा ख्वानी वा सीना ज़नी करते हुए तय रास्तों से होते हुए कर्बला तालकटोरा जायेंगे जहां जुलूस संपन्न होगा।
कल के चेहल्लुम के जुलूस के मौक़े पर पुलिस प्रशासन इसलिए भी पूरी तरह सक्रिय है क्योंकि इसी दिन15 अगस्त यानी देशभक्ति का जश्न तिरंगे के साथ आयोजित होना है।
मोहर्रम के 20वे दिन चेहल्लुम के जुलूस में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है। यह जुलूस इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख को मनाया जाता है, जो इस बार 15 अगस्त यानी कल पड़ रहा है। दोनों आयोजन देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं, और लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब इसे और मजबूत करती है। प्रशासन और पुलिस ने दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, ताकि कोई हादसा या टकराव न हो।
चेहल्लुम का जुलूस कल सुबह 10:30 बजे विक्टोरिया स्ट्रीट, पुराना लखनऊ में स्थित नाजिम साहब इमामबाड़ा से मजलिस के बाद शुरू होगा। यह जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, थाना चौक, और बिल्लौच पूरा चौराहा, तुलसीदास मार्ग, बुलाई अड्डा, एवररेडी तिराहा होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुंचेगा।
स्वतंत्रता दिवस का जश्न और हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में तिरंगा फहराने, मार्च पास्ट, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह दिन भारत की आजादी का प्रतीक है, और शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी, और लोग उत्साह के साथ इस दिन को मनाएंगे।
पुलिस और प्रशासन की तैयारियां
लखनऊ पुलिस और प्रशासन ने विगत कई दिनों से दोनों आयोजनों के लिए व्यापक तैयारियां शुरू की हैं।
पुलिस की बैठकें
12 अगस्त से शुरू हुई बैठकों में पुलिस ने अंजुमनों और आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित किया।
आज, 14 अगस्त 2025 को भी पुलिस ने अंतिम तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें डीसीपी पश्चिम और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
दोनों आयोजनों के मद्दे नज़र पुलिस सक्रिय, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
जुलूस और स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी का उपयोग होगा।
पुराने लखनऊ में भारी पुलिस बल और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) तैनात किए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को 5 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में डीसीपी पश्चिम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
यातायात व्यवस्था और डायवर्जन
सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्त होने तक टूड़ियागंज तिराहा, मेडिकल क्रॉसिंग चौराहा, रकाबगंज पुल, नक्खास तिराहा, हैदरगंज तिराहा, बुलाकी अड्डा, मिल एरिया, एवररेडी तिराहा, और बालाजी मंदिर तिराहा बंद रहेंगे।
वैकल्पिक मार्गों का रहे ख़्याल
वाहन चालक गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, चौक, ऐशबाग, राजाजीपुरम, और आलमबाग के रास्तों का उपयोग कर सकते हैं।
एंबुलेंस, फायर सर्विस, और स्कूली वाहनों को जुलूस मार्ग पर जाने की अनुमति होगी।
आपात स्थिति के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 उपलब्ध रहेगा।
शांति और सौहार्द की अपील
पुलिस और प्रशासन ने सभी समुदायों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। लखनऊ की परंपरा रही है कि धार्मिक और राष्ट्रीय आयोजन आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। पुलिस ने अंजुमनों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि जुलूस और स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में कोई व्यवधान न हो।