लखनऊ, 10 जुलाई । सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10:30 बजे जस्टिस सुधांशु धूलिया और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने बिहार में चल रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) मतदाता सूची की प्रक्रिया पर सुनवाई की। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शुरू किया था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यह प्रक्रिया हाशिए पर रहने वाले मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। कोर्ट ने आयोग को आधार, वोटर आईडी, और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को स्वीकार करने का निर्देश दिया और अगली सुनवाई 28 जुलाई को तय की। इस खबर ने बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।