लखनऊ, 14 अक्टूबर। संभल जिले के हचौरा कम्बोह थाना क्षेत्र में कल्कि धाम से थोड़ी दूरी पर स्थित एक अवैध मस्जिद पर प्रशासन ने आज सुबह ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। यह मस्जिद पब्लिक पार्क की एक हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बनी हुई थी, जहां 262 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया था। जिला प्रशासन ने पहले मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद कमेटी ने स्वयं कुछ हिस्से को तोड़ दिया, लेकिन शेष निर्माण को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सीओ, तहसीलदार समेत कई थानों की भारी पुलिस फोर्स तैनात रही, जिसमें एसएसपी और डीएम के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत की गई, जहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर बुलडोजर का सहारा लिया गया। इस घटना ने संभल के धार्मिक संवेदनशील इलाके में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दिया, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण का दावा किया है। विपक्ष ने इसे प्रशासनिक उत्पीड़न बताया, जबकि भाजपा ने इसे कानून का राज स्थापित करने का कदम कहा। जांच में पाया गया कि निर्माण मन्जर हुसैन नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था, और इलाके में इसी तरह के अन्य अवैध निर्माणों पर भी नजर रखी जा रही है। यह कार्रवाई संभल में हाल के महीनों में हुई दूसरी ऐसी घटना है, जहां मस्जिद और विवाह भवन को ध्वस्त किया गया, जो योगी सरकार की अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा है। स्थानीय निवासियों ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी कार्रवाइयों के लिए और सख्ती का ऐलान किया है, ताकि सार्वजनिक भूमि का दुरुपयोग न हो।