HomeCrimeशेयर ट्रेडिंग के नाम पर गैंग का खेल: लखनऊ में तीन गुना...

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर गैंग का खेल: लखनऊ में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर करते थे ठगी,5 गिरफ्तार

लखनऊ, 9 अक्टूबर। लखनऊ में साइबर अपराधियों का एक अंतरराष्ट्रीय गैंग पकड़ा गया, जो शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठग रहा था। यूपी एसटीएफ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 4.25 करोड़ के लेन-देन के सबूत, फर्जी ऐप्स, मोबाइल और डेबिट कार्ड बरामद हुए। गैंग कंबोडिया से संचालित था और व्हाट्सऐप पर संपर्क कर फर्जी लिंक भेजता था।
एक पीड़ित रविन वत्स (शालीमार वन वर्ल्ड) को फेसबुक विज्ञापन से फंसाया गया, जहां ‘साहना अय्यंगार’ बनकर महिला ने 10.7 लाख निवेश करवाए। पैसे वापसी पर ब्लॉक कर दिया। इसी तरह हरिद्वार के योगग्राम और बैंकिंग स्कीमों से अन्य ठगी हुई। गिरफ्तार आरोपियों में सरगना अब्दुल मलिक, विशाल, राम बहादुर शामिल हैं। एसटीएफ ने कहा, “गिरोह के तार दिल्ली, महाराष्ट्र से जुड़े हैं, आगे जांच जारी।” पीड़ितों से अपील की गई कि साइबर थाने में शिकायत करें। यह कार्रवाई साइबर सुरक्षा को मजबूत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read