HomeCITYलखनऊ में 334 किलो रिफाइंड मिलावटी खोया जब्त: दीपावली से पहले FSDA...

लखनऊ में 334 किलो रिफाइंड मिलावटी खोया जब्त: दीपावली से पहले FSDA की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, 9 अक्टूबर । दीपावली के ठीक पहले लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा। आज सुबह छापेमारी में 334 किलो रिफाइंड मिलावटी खोया जब्त किया गया, जो बाजार में बिक्री के लिए तैयार था। यह कार्रवाई टेढ़ी पुलिया खोवा मंडी और ऐशबाग कोल्ड स्टोरेज में हुई, जहां खोया में मिल्क पाउडर, रसायन और सड़ा हुआ माल मिलाया गया था। FSDA टीम ने सैंपल लैब भेजे और सामग्री नष्ट कराई।
जांच में पता चला कि आरोपी व्यापारी आमिर और अरविंद दुर्गंधयुक्त खोया को रिफाइन करके मिठाइयों में बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा, 50 किलो अतिरिक्त सड़ा खोया और 335 किलो खराब ड्राईफ्रूट्स (अखरोट 154 किलो, बादाम 181 किलो) भी बरामद हुए। काकोरी के तालाबंद कारखानों में 14 नमूने लिए गए, जहां मिल्क पाउडर से मिठाइयां बन रही थीं। FSDA निदेशक ने कहा, “त्योहारों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चल रहा है, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।” उपभोक्ताओं को सलाह दी गई कि शुद्ध खोया ही खरीदें। यह कार्रवाई लोगों की सेहत की रक्षा के लिए सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read