HomeCrimeलखनऊ में साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ में साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ, 7 जुलाई ।लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में आज दोपहर 1:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब साइबर क्राइम सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह फर्जी लोन ऑफर और निवेश योजनाओं के जरिए लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने शालिमार अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 305, पर छापेमारी कर पांच लोगों, मोहम्मद आसिफ, 32 वर्ष, राकेश वर्मा, 29 वर्ष, शालिनी मिश्रा, 27 वर्ष, अहमद खान, 35 वर्ष, और प्रिया सिंह, 30 वर्ष, को गिरफ्तार किया। पीड़ितों में संजय तिवारी, 45 वर्ष, गोमती नगर, व्यापारी, रीता शर्मा, 38 वर्ष, आलमबाग, गृहिणी, और अजय सिंह, 50 वर्ष, कानपुर, रिटायर्ड कर्मचारी, शामिल हैं, जिनसे कुल 15 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर क्राइम थाने में संजय तिवारी की शिकायत पर एफआईआर, नंबर 178/2025, दर्ज की गई। अन्य पीड़ितों ने भी शिकायतें दर्ज की हैं। पिछले एक महीने से शिकायतें मिल रही थीं कि यह गिरोह व्हाट्सएप और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ठगी कर रहा था। तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और 10 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 8 डेबिट कार्ड, 2 लैपटॉप, और 50,000 रुपये नकद बरामद किए। इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों में खलबली मचा दी, और स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। क्षेत्र में अब माहौल शांत है, और पुलिस अन्य ठगी के मामलों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read