लखनऊ,14 अगस्त.लखनऊ में एक सामुदायिक केंद्र में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने भाषण में कहा कि विभाजन ने भारत को सदियों के विदेशी शासन से भी अधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता की लालच में देश को विभाजित करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे से लोग एकत्र होने शुरू हुए थे, और दोपहर 1:00 बजे तक यह समाप्त हो गया।