HomeCITYलखनऊ में छठ पूजा पर भारी भीड़, घाटों पर ट्रैफिक डायवर्जन; योगी...
लखनऊ में छठ पूजा पर भारी भीड़, घाटों पर ट्रैफिक डायवर्जन; योगी ने दी बधाई
लखनऊ, 28 अक्टूबर । छठ पूजा के मुख्य दिन राजधानी के प्रमुख घाटों—गोमती नदी तट, झूलेलाल घाट, वाटरफ्रंट, कठौता झील पर सुबह 6 बजे से ही हजारों भक्त सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने उमड़ पड़े। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी. अय्यर के आदेश पर पूर्ण अवकाश घोषित होने से सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज बंद रहे, जिससे भक्तों को सुगमता मिली। ठेकुआ, सेब, केला, नारियल और जल अर्पण की रस्में पारंपरिक उत्साह के साथ निभाई जा रही हैं, और पिछले वर्ष से 25% अधिक श्रद्धालु जुटे हैं। यातायात पुलिस ने हजरतगंज चौराहा, आउटर रिंग रोड, इंदिरा नगर और कानपुर रोड पर डायवर्जन लागू किया, जिसमें 200 ट्रैफिक वार्डन और 50 पीआरवी तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश में भक्तों को बधाई दी और घाटों पर 300 सोलर लाइट्स, 150 सीसीटीवी तथा 20 मेडिकल टीमों की तैनाती का उल्लेख किया। अवकाश के कारण बाजार सूने पड़े, लेकिन पूजा सामग्री दुकानों पर 40% अधिक बिक्री दर्ज की गई। कोई बड़ी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए 1,000 पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ टीम सतर्क हैं।
Post Views: 448