लखनऊ, 6 जून । सरोजिनी नगर में आज सुबह एक ऑटो की टक्कर से ड्राइविंग सीट पर फंसे व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ में बढ़ते सड़क हादसों ने प्रशासन के सामने नई चुनौती पेश की है।



