HomeCrimeलखनऊ के राजाजीपुरम में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लखनऊ के राजाजीपुरम में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लखनऊ, 7 जुलाई । लखनऊ के राजाजीपुरम चौराहे के पास आज दोपहर 2:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार ट्रक, जिसे रमेश यादव, 35 वर्ष, निवासी बाराबंकी, चला रहा था, ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दो दर्शकों, रामू, 40 वर्ष, और श्यामू, 38 वर्ष, दोनों निवासी राजाजीपुरम, को कुचल दिया। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, और वाहन सड़क किनारे सब्जी की रेहड़ी पर जा चढ़ा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी राजेश मौर्या, 45 वर्ष, ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रामू और श्यामू को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राजाजीपुरम थाने की पुलिस, इंस्पेक्टर संजय तिवारी के नेतृत्व में, मौके पर पहुंची और ड्राइवर रमेश यादव को हिरासत में लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया। रामू के भाई हरिशंकर की शिकायत पर IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर नंबर 189/2025 दर्ज की गई। इस हादसे ने राजाजीपुरम में गम और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय लोग अब सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई के बाद सड़क जाम खुल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read