लखनऊ, 25 जून। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त नीतियों के तहत अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई ने तेजी पकड़ ली है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मोहनलालगंज और गुडंबा में छह अवैध प्लॉटिंग्स को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति और नियमों के उल्लंघन वाली सभी प्लॉटिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
पिछले कुछ महीनों में LDA और नगर निगम ने गोमती नगर, आलमबाग, तेलीबाग, सरोजनी नगर, चारबाग, और राजाजीपुरम जैसे क्षेत्रों में दर्जनों अवैध प्लॉटिंग्स और निर्माणों को ध्वस्त किया है। LDA के वाइस चेयरमैन ने बताया कि मोहनलालगंज में तीन और गुडंबा में तीन प्लॉटिंग्स को ध्वस्त किया गया, जो बिना अनुमति के बनाई जा रही थीं। इनमें से कई प्लॉट्स पर लोगों ने अपनी जमा-पूंजी निवेश की थी, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी गई। एक निवासी, रामकुमार सिंह (45), ने सुबह 6:00 बजे कहा, “हमें नहीं पता था कि यह प्लॉटिंग अवैध है। डेवलपर्स ने हमें धोखा दिया।”
LDA ने एक बयान में कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में और तेज होगी। योगी सरकार की इस नीति को “बुलडोजर मॉडल” के रूप में जाना जाता है, जो अवैध गतिविधियों पर सख्ती के लिए प्रसिद्ध है। LDA ने चेतावनी दी कि चारबाग, राजाजीपुरम, और अलीगंज जैसे क्षेत्रों में जल्द ही इसी तरह की कार्रवाइयां शुरू होंगी। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि धोखाधड़ी करने वाले डेवलपर्स के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।