HomeUTTAR PRADESHमेरठ में डेंगू के बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू

मेरठ में डेंगू के बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू

लखनऊ, 16 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज स्वास्थ्य विभाग ने 10 मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू कीं, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मुफ्त जाँच और दवाएँ उपलब्ध कराएंगी। पिछले एक हफ्ते में मेरठ में 150 नए डेंगू केस सामने आए हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि हर जिले में डेंगू रोकथाम के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं, और मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए फॉगिंग तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने सरकार से साफ-सफाई पर और ध्यान देने की माँग की है। यह अभियान पूरे प्रदेश में डेंगू के खिलाफ जागरूकता और उपचार को बढ़ावा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read