HomeCrimeमिर्जापुर में सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक और बाइक की...

मिर्जापुर में सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक और बाइक की टक्कर से इलाके में तनाव

लखनऊ, 15 अक्टूबर।मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों, अजय यादव (25) और रमेश पटेल (28), की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक शराब के नशे में था और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू की। मृतकों के परिवार ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। यह हादसा मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा की कमी और रात में भारी वाहनों की लापरवाही को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने हाइवे पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। डीएम प्रियंका निरंजन ने जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read